Monday, October 12, 2009

शीला जी अब और ज्यादा - जरा बच के मेरे यारो

दिल्ली की सरकार ने अपनी कमाई कम होते देख एक और नया जुरमाना लगाने को तैयार हो गई है, जरा बच कर के मेरे यारो, शीला जी भी रोज कुछ न कुछ नया -नया आइडिया निकलती रहती हैं, अपना और अपने लोगो का पेट पालने के लिए, आखिर करें भी क्यों नही, दिल्ली मैं महंगाई जो जमीन से आसमानपर भागी जा रही है,
अब दिल्ली पुलिश के जवान भी मोटा कमाएंगे , आखिर बहुत दिन बाद मौका जो मिला है, कुछ साल पहले ट्रैफिक पुलिश कम से कम ६०० रूपये का चालान काट ती थी तो लोग १०० या २०० दे कर के पीछा छुडा लेते थे , मगर अब तो पुरी जेब खाली करनी पड़ेगी या तो किसी यार दोस्त को फ़ोन कर के बुलाना पड़ेगा चालान भरने के लिए क्योंकि अब १०० या २०० से कम नही चलेगा। क्योंकि अब खुले आम शराब पीने पर ५०००० हजार रूपये का जुरमाना जो लगने वाला है,
ये बेचारे पीने वाले जायेंगे किधर

No comments: