Sunday, July 28, 2013

राहुल गाँधी को राजनीती विरासत में मिली है, अपनी कमाई से नहीं

राहुल गाँधी को राजनीती विरासत में  मिली है, अपनी कमाई से नहीं , राहुल से अच्छे नेता तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं , जो खुद फैसला लेना जानते हैं , लेकिन राहुल …

…सिर्फ गरीबो के घर में रात  गुजार देने से और उनके घर का बना खाना खा लेने से कोई इतना बड़ा नेता नहीं बन सकता, की उसको देश  चलाने की जिम्मेदारी दे दी जाय . 

मुझे अफ़सोस होता है, तब - जब की ये जानते हुए  की कांग्रेस पार्टी में एक से बढ़ कर एक अनुभवी नेता है कई दशको का अनुभव उन नेतावो के पास है , फिर भी ये बुजुर्ग नेता राजनीती के गुण सिखने के लिए राहुल गाँधी की कक्षा में पहुँच जाते हैं .

  

Sunday, July 21, 2013

राष्ट्रवादी ( NATIONALIST) क्या जाती या संप्रदाय के नाम से जानी जाती है .

मेरे बड़े बही शाहनवाज जी , ये हिंदुस्तान है, 

राष्ट्रवाद के साथ ये तो देश का नाम  जोड़ना ही पड़ेगा , जैसे पाकिस्तानी - पाक  राष्ट्रवादी, ( वो अलग बात है की राष्ट्रवादी शब्द संस्कृत का है,) नेपाली राष्ट्रवादी, भूटानी राष्ट्रवादी , ब्रिटिश राष्ट्रवादी । 

मुस्लिम राष्टवादी नहीं 

क्योंकि राष्ट्रवादी का मतलब इंग्लिस में NATIONALIST  होता है और वो उसके देश से जुड़ा होता है न की जाती या संप्रदाय से 

Saturday, July 20, 2013

इंडियन और भारतीय कहने में शर्म नहीं आती .

इंडियन और भारतीय कहने में शर्म नहीं आती .

जब  इंडियन और भारतीय कहने में शर्म नहीं आती है तो फिर हिन्दू या हिंदुस्तानी कहने में  शर्म क्यों आती है,  हमारे देश को अंग्रेजो ने लुटा जो लुटा , लेकिन अपने पीछे जिनको छोड़ गए , वो हमारी पहचान ही बदलने में लग गये.


Friday, July 19, 2013

सभी को प्रणाम

सभी को प्रणाम

जब देखो तब इ  लोग प्रकाशन बंद कर देते हैं, कुछ न कुछ अडंगा लगा के.

आज फिर से एक try मार रहे है. 

Monday, July 15, 2013

हिन्दू - हिंदुस्तान और हिन्दू राष्ट्रवादी

हिन्दू - हिंदुस्तान और हिन्दू राष्ट्रवादी

पुरे भारत में आजकल जबरस्त बहस का   मुद्दा बना पड़ा है ये दो शब्द . राजनितिक पार्टियाँ तो विरोध मैं आ गई हैं, देश की जनता भी कूदने को तैयार है.

नेपाल में रहने वाले को हिन्दू नहीं नेपाली कहते हैं, बंगलादेश में रहने वाले को बंगाली उसी तरह , भूटानी, आसामी, बिहारी, पंजाबी, मराठी, पाकिस्तानी, इराकी, अरबी, वैगरह -वैगरह .

लेकिन आसामी, बिहारी, पंजाबी, मराठी को छोड़ दे तो क्या भूटानी राष्ट्रवादी नहीं होते , या पाकिस्तानी  राष्ट्रवादी नहीं होते.

फिर हिंदुस्तान में रहने वाला हर बंदा हिन्दू राष्ट्रवादी क्यों नहो हो सकता , आपने आप को भारतीय कहने मैं शर्म नहीं आती है, इंडियन कहने मैं शर्म नहीं आती है तो फिर हिन्दू कहने मैं शर्म क्यों  आती है.