विश्वस्त सूत्रों से पता चला हैं कि मनमोहन सिंह ने अपना इस्तीफा विपक्ष के दबाव में नहीं बल्कि सोनिया गाँधी के दबाव के चलते दिया हैं.
हुआ ये कि सुबह -सुबह ही मनमोहन सिंह जी को सपना आया कि सोनिया गाँधी जी ने उनके लिए और अपने लिए इटली में एक खुबसूरत एक कमरे वाला महल पसंद कर लिया हैं, और ये दोनों कुछ ही दिनों में वंहा रहने लगेंगे. अब ये सपना देखते ही सरदार जी बिना नहाये धोये चले गये सोनिया जी के पास , और कहने लगे मैडम इटली तो बाद में चलेंगे पहले होली तो खेल ले..........
बस तुरंत मनमोहन सिंह जी के ऊपर दबाव आया. और इस्तीफा देना पड़ा.
बुरा न मानो होली हैं , बुरा ना मानो होली हैं, बुरा न मानो होली हैं.
11 comments:
होली की सपरिवार रंगविरंगी शुभकामनाएं |
अरे वह प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा ....मजेदार बात है
..........बुरा न मानो होली हैं
होली की सपरिवार रंगविरंगी शुभकामनाएं |
अजी सरदार जी को इस्तीफा इसलिए देना पडा क्योंकि वो गुरुशरण कौर से साथ इटली जाना चाहते थे, जबकि सोनिया जी उनको अकेले ले जा कर होली खेलना चाहती थी।
बुरा न मानो होली है।
सुनने मैं आया है कि प्रेसिडेंट इस बार ब्लोगर किंग तारकेश्वर गिरी को बनाया जाना है फूलवाली के अनुरोध पे.
आप सभी को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
~~~वाह होली वाह~~~
???????????????????
??????????????????????????
*******************************
वो भाग्य वाला दिन कब आयेगा...?
होली की हार्दिक शुभकामनायें ...
भांग ज्यादा चढ़ गयी है
लेकिन मुझे लगता है कि मनमोहन जी इटली के पम हो गए
मनमोहन जी ने और सोनिया गाँधी ने हमसे अनुरोध किया था प्रधानमंत्री बनने का पर हमने मन कर दिया था, कारण फिर हम ब्लोगिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते. इस समय आपके बीच बहुत अच्छा लग रहा है...
वैसे अन्दर की बात बताएं कि महामहिम ने उनका इस्तीफ़ा नकार दिया........और कहा कि यदि कुमारेन्द्र प्रधानमंत्री पद स्वीकारें तभी वो उनका इस्तीफ़ा स्वीकारेंगीं.
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
होली की सपरिवार शुभकामनाएं
Post a Comment