रात भर मुआ सोने न दे....
इंजेक्सन लगावे घडी -घडी।
ये गाना तो मैंने बचपन में सुना था। लेकिन आज इसकी याद तब ताजा हो गई। जब रात कि बात सोचने लगा। अब सोचे भी क्यों नहीं मसला ही कुछ ऐसा था। अब आप खाली इत्मिनान से पढ़िए और हाँ इधर उधर सोचने कि जरुरत नहीं हैं..... ठीक हैं।
हाँ तो में बात कर रहा था उस गाने कि ... रात भर मुआ सोने ना दे इंजेक्सन लगावे घडी -घडी। हुआ ये कि खाना-पीना से फ्री होने के बाद बिस्तर पार लेटा और लेटते ही नीद आ गई।
भाई पूरी रात मच्छरों ने परेशान कर दिया था। पूरी रात सेल इंजेक्सन लगते रहे।
6 comments:
मुझे आज समझ मे आया यह गाना कि वो मच्छरो के बारे कह रही थी,आप का धन्यवाद जी :-)
वाह आपने आज इसका राज खोल दिया...
गिरी जी आपने तो नई व्याख्या दे दी इस गाने को अब राखी सावंत, शर्लिन चोपडा, इरफान हाशमी इस पर क्या बोलते हैं जानना दिलचस्प रहेगा।
लगता है मच्छरों की मछरी माएके गयी है..
:-) sahi hai bhai!!!
तारकेश्वर भाई, बहुत बढिया। आपने तो ये गाना ही याद दिला दिया।
---------
आपका सुनहरा भविष्यफल, सिर्फ आपके लिए।
खूबसूरत क्लियोपेट्रा के बारे में आप क्या जानते हैं?
Post a Comment