Saturday, April 9, 2011

चोरो ने किया हाथ साफ - तारकेश्वर गिरी.

कल सुबह जैसे ही कार साफ ( धुलाई ) करने वाले ने आ करके हमें जगाया तो रोज कि तरह हमने दरवाजा खोल कर के कार कि चाबी पकड़ा दी, उसने चाबी पकड़ने से पहले ही हमें बता दिया कि आपकी कार के पीछे का ग्लास गायब हैं,

इतना सुनते ही हमारी अलसाई हुई नीद भी गायब हो गई, भाग कर के बाहर निकले और देखा कि सचमुच कोई चोर हाथ साफ कर गया हुआ हैं. चोर ने बड़ी ही सावधानी से पिछले ग्लास कि रबर उतार करके के पूरा का पूरा बिना किसी नुकसान के ग्लास उतार करके पीछे कि सीट पे रख दिया, और अन्दर घुस करके E.C.M. कि चोरी कर गया.

नया E.C.M. बाज़ार में लगभग २५०००/- का मिलता हैं, मगर पुराना E.C.M. (चोरी वाला) लगभग ६०००/- में मिल जाता हैं,

एक मिस्त्री से बात कि तो उसने फिटिंग चार्जेस सहित ८०००/- रूपया मांगे.

अब त हमें भी अन्ना बाबा कि याद सताने लगी हैं, अपने मोहल्ल्ले वालो से बात करके इतवार कि शाम को कैंडल मार्च निकलवाना ही पड़ेगा, चोरो के खिलाफ.

1 comment:

DR. ANWER JAMAL said...

आपका माल चोरी चला गया यह तो दुख की बात है लेकिन खुशी की बात यह है वह पूरी कार नहीं ले गया वरना बहुत लोगों की तो पूरी कार भी चोरी हो जाती हैं ।
अब आप देखें कि आपको दुखी होना चाहिए या कि आनंदित ?
अब मार्च मत निकालना अप्रैल में !