Friday, March 11, 2011

दुनिया का अति आधुनिक देश जापान सुनामी और भूकंप कि चपेट में- तारकेश्वर गिरी.

जापान पहली बार इतना भयानक भूकंप और तेज सुनामी कि लहरों में घिरा हुआ हैं. वैसे तो जापान में आये दिन हलके फुल्के भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं, मगर आज का भूकंप और सुनामी कि तेज लहरों ने जापान के भूगोल कि बिगाड़ दिया.

बर्बादी कि एक विडिओ फुटेज : -
http://www.youtube.com/watch?v=zY2HPT7obWE&feature=player_embedded#at=20

4 comments:

DR. ANWER JAMAL said...

आपकी चिंता विश्व को व्याप रही है
और बता रही है कि हादसे कहीं हों
दुखी सबको करते हैं ।

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

इन आपदाओं से बचने का तरीका ढूंढ़ना पड़ेगा.

राज भाटिय़ा said...

यह कुदरत हे... जेसा हम जेसा करते हे, हमे वैसा ही वापिस मिलता हे, आज सुबह से ही जपान का हाल देख रहे हे, बहुत बुरा हुआ, जिन पर बीत रही होगी वो केसे सह रहे होंगे इस अपदा को... अगर हम अब भी कुदरत को जेसी हे वेसी ही रहने दे तो हो सकता हे आने वाली पीढिया सुरक्षित रह पाये, पहा्ड जंगल , पेड जो भी हमे मिलता हे हम उसे ही मिटाने पर लगे हे....

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

Kitna bebas hai insan.
---------
क्या व्यर्थ जा रहें हैं तारीफ में लिखे कमेंट?