Thursday, March 25, 2010

चलो आलू खाते हैं.

चलो आलू खाते हैं. क्योंकि आलू मोटापा बढाता है इसलिए नहींक्योंकि आलू मैं कैलोरी ज्यादा होती है इसलिए नहीं बल्कि इसलिए की आलू इस बार भारत मैं कुछ ज्यादा ही मात्रा मैं पैदा हो गया हैआप जिस आलू को रूपया किलो में खरीदते हैं उस आलू की कीमत किसान को मात्र ४० पैसा प्रति किलो मिलती हैऔर तो और आलू की पैदावार भारत में इतनी ज्यादा हो गई है की भारत में रखने की जगह ही नहीं बची हैअब नुकसान तो बेचारे किसान का हो गया नाजिस आलू को पैदा करने में उसे रूपया प्रति किलो खर्च करना पड़ा और उसकी कीमत के बदले उसको रूपया ६० पैसा नुकसान उठाना पड़ रहा है, इसलिए में कह रहा हूँ की चलो आलू खाते हैआलू को आप सब्जी के अलावा पराठा के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है , आलू को आप चिप्स के रूप में भी इस्तेमाल कर के खा सकते हैं और तो और आलू का आप हलवा भी बना सकते हैआलू खा करके आप सैकड़ो किसानो को कर्ज से मुक्ति दिला सकते है और आप आलू खा करके आप सैकड़ो किसानो को मरने से बचा सकते हैं इसलिए मैं कह रहा हूँ की सब मिल करके आलू खाएं

2 comments:

राज भाटिय़ा said...

अजी हम तो रोजाना आलू खाते है जी

विवेक रस्तोगी said...

उत्तम उपाय !!