Sunday, July 28, 2013

राहुल गाँधी को राजनीती विरासत में मिली है, अपनी कमाई से नहीं

राहुल गाँधी को राजनीती विरासत में  मिली है, अपनी कमाई से नहीं , राहुल से अच्छे नेता तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं , जो खुद फैसला लेना जानते हैं , लेकिन राहुल …

…सिर्फ गरीबो के घर में रात  गुजार देने से और उनके घर का बना खाना खा लेने से कोई इतना बड़ा नेता नहीं बन सकता, की उसको देश  चलाने की जिम्मेदारी दे दी जाय . 

मुझे अफ़सोस होता है, तब - जब की ये जानते हुए  की कांग्रेस पार्टी में एक से बढ़ कर एक अनुभवी नेता है कई दशको का अनुभव उन नेतावो के पास है , फिर भी ये बुजुर्ग नेता राजनीती के गुण सिखने के लिए राहुल गाँधी की कक्षा में पहुँच जाते हैं .

  

No comments: