एक नई और बहु -उपयोगी जानकारी आप सभी के लिए ले कर के आया हूँ. वैसे तो इसका इस्तेमाल अभी तक अमेरिका ही करता आ रहा हैं मगर अब आप भी कर सकते हैं और वो भी बिलकुल मुफ्त में.
आप किसी का भी मोबाइल नंबर यंहा पर डालिए और उसकी सही-सही लोकेशन क्या हैं तुरंत पता चल जाएगी. जैसे कि किसी
के मिंयाँ जी झूठ बोल रहे हो या और बहुत सी बाते........
http://www.themobiletracker.com/hindi/index.html
HOME | RULES & PRIVACY STATEMENT | WHAT IS GPS? | GPS DEVICES | COMPANY BENEFITS
उपग्रह द्वारा ट्रैकिंग में आपका स्वागत है
जीपीएस-ट्रैक उपग्रह नेटवर्क से जीएसएम मोबाइल फोन ट्रैकिंग प्रणाली
रिपीटर ट्राइएंगुलेशन पद्धति से यह प्रणाली जीपीएम और जीएसएम प्रौद्योगिकी का
उपयोग करने वाले मोबाइल फोनों को ट्रैक करती है।
ट्रैकिंग में जो भी त्रुटियां हो सकती हैं, उनके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।
त्रुटियों का सन्निकट मार्जिन:
यूरोप और यूके के मोबाइल फोनों के लिए 10 मीटर (अधिकतम)।
यूएसए, दक्षिण अमरीका और कनाडा के मोबाइल फोनों के लिए 25 मीटर (अधिकतम)।
अन्य स्थानों के मोबाइल फोनों के लिए 50 मीटर (अधिकतम)।
यह प्रणाली उन देशों में काम नहीं करेगी जिनमें जीएसएम प्रौद्योगिकी वाले नेटवर्क नहीं हैं।
किसी फोन नंबर को यहां से ट्रैक करें
देश चुनें
फोन नंबर
महत्वपूर्ण: इस प्रणाली का उपयोग मात्र सूचना उद्देश्यों के लिए ही है,
यदि उपयोगकर्ता इसका दुरुपयोग करे, तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।
10 comments:
अरे जो लोग झुठ बोलते होंगे वो तो आप को.... बचो बचो,
बहुत सुंदर जानकारी, धन्यवाद
गिरी जी आप की लोकेशन के साथ वोह गुलाब वाली भी दिख रही है......हा हा हा
सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालकर चेक कीजिए भाई साहब । मेरा नंबर तो यह कहीं का कहीं बता रहा है । इसकी तो विश्वसनीयता ही संदिग्ध है मेरे प्रगाढ़ अर्द्धमित्र !
बहुत सुंदर जानकारी, धन्यवाद|
मजेदार है, मैं तो अपनी नई जगह देख कर प्रसन्न हो गया :)
अपना ब्लॉग मासिक रिपोर्ट
अजी बिलकुल सही दिखा रहा हे, गजब हो गया जी, ओर बिलकुल मुफ़त मे, धन्यवाद
बड़े काम की जानकारी दी है आपने।
शरलक होम्स को मेरा प्रणाम
मासूम भाई ने मेरी तरफ से बात कह दी है.
--
बहुत अच्छी जानकारी। धन्यवाद।
लेकिन अभी तो फर्स्ट अप्रैल बहुत दूर है भाई।
---------
ब्लॉगवाणी: ब्लॉग समीक्षा का एक विनम्र प्रयास।
Post a Comment