Tuesday, February 16, 2010

इस्लाम और ब्याज,

इस्लाम और कुरान के जानकारों का मानना है की इस्लाम में ब्याज के लेन और देन दोनों ही गैर इश्लामिक हैभारतीय मुसलमानों के अन्दर एक बड़ा तबका ब्याज का विरोध करता है , लेकिन इन्ही में से कुछ लोग ब्याज के लेन -देन पर सहमत भी हैंलेकिन मैंने देखा है की ये सब बाते सिर्फ हमारे हिंदुस्तान में ही हैभारत के अन्दर मुस्लमान दुसरे नंबर पर है , लेकिन दुनिया के कई देशो में उनकी जन्शंख्या १०० % तक है
अगर में बात करू पाकिस्तान, इराक, इरान, दुबई, सउदी अरब की तो आप देखेंगे की इन देशो में भी ब्याज का लेन देन शुरू हो चूका हैइन देशो के अन्दर आज की तारीख में कुछ अच्छी तरह से होम लोन, कार लोन, आदि आदि ब्याज पर लिए और दिया जा रहा है
सउदी अरब के अन्दर बैंको की लिस्ट
Al Jazira Bank
Arab National Bank
Al Rajhi Banking & Investment Corp.
Riyadh Bank
Saudi American Bank
Saudi British Bank
Saudi Cairo Bank
Saudi French Bank
Saudi Hollandi Bank
Saudi Investment Bank
The National Commercial Bank
United Saudi Commercial Bank

और इसी तरह से इन इस्लामिक देशो में Insurance Co. का काम भी बहुत ही अच्छी तरह से चल रहा है। लेकिन हमारे हिन्स्तान के कुछ मुस्लमान भाई अभी भी उसी पुरानी परंपरा को निभा रहे हैं। लेकिन बड़े ही संयोग की बात है की जो प्रमुख इश्लामिक देश है, उन्होंने समय के हिसाब से अपने आप को बदल लिया।

4 comments:

राज भाटिय़ा said...

हमारे देश मै भी मुसलमान बदल रहे है, हमारे कई मित्र है जो आज के समय के हिसाब से बदल गये है, लेकिन कई शायद डरते है इस लिये खुल कर सामने नही आते

Mohammed Umar Kairanvi said...

इन्‍सान बदल जायें, देश बदल जायें, दुनिया बदल जाये इस्‍लाम धर्म नहीं बदलता अगर बदल सकता है तो निम्‍न बातों का जवाब देकर बदल सकता है, तनिक नीचे पढो, सारी दुनिया एक तरफ हो जाओ साथ में इन नाम के मुसलमानों को भी मिला लो

signature:
विचार करें कि मुहम्मद सल्ल. कल्कि व अंतिम अवतार और बैद्ध मैत्रे, अंतिम ऋषि
(इसाई) यहूदीयों के भी आखरी संदेष्‍टा? हैं या यह big Game against Islam है?
antimawtar.blogspot.com (Rank-1 Blog) डायरेक्‍ट लिंक

अल्‍लाह का
चैलेंज पूरी मानव-जाति को

अल्‍लाह का
चैलेंज है कि कुरआन में कोई रद्दोबदल नहीं कर सकता

अल्‍लाह का
चैलेंजः कुरआन में विरोधाभास नहीं

अल्‍लाह का
चैलेंजः आसमानी पुस्‍तक केवल चार

अल्‍लाह का
चैलेंज वैज्ञानिकों को सृष्टि रचना बारे में

अल्‍लाह
का चैलेंज: यहूदियों (इसराईलियों) को कभी शांति नहीं मिलेगी


छ अल्लाह के चैलेंज सहित अनेक इस्‍लामिक पुस्‍तकें
islaminhindi.blogspot.com (Rank-2 Blog)
डायरेक्‍ट लिंक

Taarkeshwar Giri said...

कैरानवी साहेब आप लिंक देने मैं काफी माहिर है। मगर सही जबाब नहीं दिया आपने। मैं कुरान को बदलने की बात नहीं कर रहा हूँ मैं तो आप की सोच बदलने की बात कर रहा हूँ। कुरान तो एक पवित्र ग्रन्थ है , मैं तो उसको ठीक से समझने की बात कर रहा हूँ।

13 things said...

जो भी ब्याज के जाल में फंसा है वो बर्बाद और तबाह हैं ।
जहाँ शांति नहीं है वहाँ ब्याज है जहाँ ब्याज है वहाँ शाति नहीं है ।