Pages

Thursday, March 4, 2010

गरीबी और सोनिया गाँधी।

गरीबी और सोनिया गाँधी। :- सोनिया जी ने अपने लिए कभी तेल साबुन तो ख़रीदा नहीं उन्हें क्या पता मंहगाई क्या होती हैमुफ्त का खाना खाती हैं और मुफ्त के मकान मैं रहती हैंफ़ोन का बिल देना नहीं हैघर से बिजुली कभी जाती नहीं , गाड़ी भी मुफ्त मैं मिली है , और गाड़ी ही क्या ये तो हवाई जहाज से भी मुफ्त मैं ही चलती हैंकभी अपने हाथ से रोटी पकाए तब तो पता चलेगा की आटे का भाव क्या हैचाय पीती नहीं क्योंकि, वैध जी ने मना किया है , और वैसे भी शरद पावर जी की इतनी सारी चीनी मिले हैं, उन्हें चीनी खरीदने की क्या जरुरत है
कभी किसी नेता (राष्ट्रीय स्तर ) या मंत्री से पूछिए की गैस सिलिंडर का वजन कितना होता है, कसम से बता रहूँ उसे पता ही नहीं होगा

गरीबी के बारे मैं पता करना हो तो जमीन पर आईये

3 comments:

  1. GIRI JI ,
    AKELI SONIA GANDHI HI RESPONSIBLE NAHI H SABHI POLITICIANS KA YAHI HAAL H..WO KAHTEY H NA KI "HAMAM M SABHI NANGEY"

    ReplyDelete
  2. भई असल मे यह है तो एक गरीब घर से, ओर इंगेलेंड मे एक वेटर थी, लेकिन हम जेसे मुर्खो ने जब इसे यहां अपने सर पर बिठाया तो भुगतो...लेकिन अब इस ने अपने घर बार को गरीब नही रहने दिया, यानि हम जाये भाड मै इस के परिवार की गरीबी तो खत्म

    ReplyDelete